REET परीक्षा देने आया ‘मुन्ना भाई’ पुलिस के हत्थे चढ़ा है. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थानाप्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जालोर निवासी महेंद्र विश्नोई को गिरफ्तार किया है. महेंद्र वास्तविक अभ्यर्थी ओमप्रकाश के स्थान पर परीक्षा देने आया था यानी की परीक्षा ओमप्रकाश को देनी थी और ओमप्रकाश की जगह महेंद्र परीक्षा देने पहुंच गया फर्जी परीक्षार्थी ने परीक्षा देने के बदले बड़ी एवज में रकम भी वसूली फर्जी अभ्यर्थी ने परीक्षा देने की एवज में 6 लाख रुपए लिए थे. ACP झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. अब थानाप्रभारी घनश्याम सिंह आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.
वहीं बात करें दूसरे फर्जी अभ्यर्थी की तो मुरलीपुरा थाना पुलिस ने भी फर्जी अभ्यर्थी संगीता विश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपी से फर्जी आधार कार्ड और फर्जी प्रवेश पत्र बरामद किया गया है. हम आपको बता दें कि आरोपी संगिता विश्नोई जालोर की रहने वाली है. संगीता विश्नोई वर्तमान में प्रथम श्रेणी की सरकारी अध्यापिका है. परीक्षा देने के लिए संगीता ने 15 लाख रुपए लिए थे. पुलिस अब संगीता से गहनता से पूछताछ कर रही है. वहीं आमेर इलाके में भी फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है. मेहंदी का बाग स्कूल में परीक्षा के दौरान डमी अभ्यर्थी को पकड़ा है.
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती यानी रेट मुख्य परीक्षा जयपुर सहित प्रदेश के 11 जिला मुख्यालयों पर शनिवार से आयोजित की गई है, जिसमें प्रतिदिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित हो रही है पहली पारी सुबह 9:30 से 12 बजे तक चली. इस परीक्षा के लेवल 1 और 2 में 48000 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. जिसे 5 दिनों तक आयोजित किया जाएगा. जिसे 25 फरवरी से 1 मार्च तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें 8 लाख 37 हजार 769 विद्यार्थी बैठेंगे. गौरतलब है कि परीक्षा के चलते अजमेर, भरतपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट बंद रखा गया है.
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने कहां पेपर लिक कि अफवाह पर ध्यान नहीं दे
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर हरिप्रसाद ने कहा है कि किसी भी प्रकार से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ हरिप्रसाद ने कहा कि अब तक 92 पेपर हो चुके हैं जिसमें से 90 पेपर बिल्कुल सफल हुए हैं उसमें किसी भी प्रकार की कोई पेपर लीक का मामला नहीं हुआ है