REET Main Exam Form रीट शिक्षक भर्ती में इस जिले में सबसे कम कंपटीशन इस जिले में सबसे अधिक पद, जानिए कहां से भरे फॉर्म: राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में कहां से आवेदन करें किस जिले में कितने पद है कहां से आवेदन करें सबसे अधिक रन सबसे कम पदों की स्थिति कहां है सबसे कम कहां पर कंपटीशन रहेगा इसके बारे में हम आपको बताएंगे इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपको कहां से आवेदन करना चाहिए रीट मुख्य परीक्षा 2022 के ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर से शुरू होंगे जो 19 जनवरी तक चलेंगे।
शिक्षा विभाग में प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा को लेकर काउंटडाउन शुरु कर दिया है शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से मुख्य परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन करवाएगा 48000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पिछले लंबे समय से अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे रीट मुख्य परीक्षा 2022 के लिए लेवल वन में हर दसवां भर्ती शिक्षक बनेगा यानी 10 अभ्यर्थियों की कंपटीशन में एक अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पा सकेगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
level-2 में विभिन्न विषयों के पदों के आधार पर विश्लेषण करने पर सामने आ रहा है कि अंग्रेजी विषय में सबसे अधिक पद होने के चलते मुकाबला सबसे कम रहेगा वही सबसे अधिक मुकाबले की बात करें तो सामाजिक विज्ञान में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा रहेगी इस बार विशेष शिक्षकों के लिए अच्छी खासी संख्या में पद निकाले गए हैं इसमें विभिन्न श्रेणियों कंपटीशन में तो कम रहेगा ना ज्यादा इसमें कंपटीशन सामान्य रहेगा।
यह बलबन की स्थिति देखकर को level-1 में 21000 पद रखे गए हैं शिक्षक भर्ती में level-1 यानी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले की सजा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी इसमें टोटल प्रदेश मे 203609 अतिथियों ने रीट लेवल वन की पात्रता ली है यह भर्ती रीट लेवल फर्स्ट के लिए पात्र माने गए हैं।
लेवल-2 की स्थिति: विषय वार इस प्रकार एक्सपर्ट से समझें कैसे हो सकती है प्रतिस्पर्धा
- अंग्रेजी सबसे कम मुकायला • अंग्रेजी विषय में 8782 पदों पर र्ती होगी, जो कि अन्य विषयों की तुलना में सबसे अधिक पद है। स्नातक में अंग्रेजी विषय होने,भाषा में अंग्रेजी होने की अनिवार्यता की वजह से इस बार भर्ती में अंग्रेजी विषय में अभ्यर्थियों के बीच में कम होगा मुकाबला, वहीं एडिशनल डिग्री वालों को भी बाहर कर दिया है।
- सामाजिक विज्ञान : मुकाबला कड़ा- इस बार वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को भी सामाजिक विज्ञान में शामिल किया गया है। • इस विषय के अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है। पहले से काफी संघर्ष की स्थिति है।
- गणित-विज्ञान : मुकाबला यहां पर रहेगा संघर्ष वाला गणित-विज्ञान के 7435 पदों पर भर्ती होनी है। रीट पेपर अन्य विषयों की तुलना में थोड़ा सरल होने से तुलनात्मक अधिक अभ्यर्थी पास हुए है।
- संस्कृत :मेरिट औसत से अधिक • संस्कृत विषय में 1808 पदों पर भर्ती होनी है, जो कि संस्कृत अभ्यर्थियों की तुलना में बहुत कम है। इस कारण मैरिट औसत से अधिक जा सकती है।
सबसे अधिक व सबसे कम पदों की स्थिति
लेवल-1, कुल पद 21000
सबसे अधिक पद : जयपुर 1406, बाड़मेर 1247
सबसे कम पद : सिरोही 220, उदयपुर 258
अंग्रेजी, कुल पद : 8782
सबसे अधिक बाडमेर 549, जयपुर 486 सबसे कम : उदयपुर 48, सिरोही- 85
टीएसपी में सबसे अधिक उदयपुर 379
हिंदी कुल पद : 3176
सबसे अधिक : बाड़मेर- 260, भरतपुर: 200 सबसे कम चूरू 10, झुंझुनूं – 24 टीएसपी सबसे अधिक उदयपुर 192
गणित-विज्ञान, कुल पद : 7435 सबसे अधिक बाडमेर 616, जोधपुर 460
सबसे कम- सिरोही 53, बूंदी 62
टीएसपी सबसे अधिक उदयपुर – 341
सामाजिक विज्ञान, कुल पद : 4712, सबसे अधिक बाड़मेर 339, जोधपुर -265 सबसे कम – राजसमंद – 19, सिरोही – 23 टीएसपी सबसे अधिक 186
संस्कृत, कुल पद : 1808
सबसे अधिक बाड़मेर 126, उदयपुर 109
सबसे कम हनुमानगढ़ 1, चूरू 0
टीएसपी में अधिक उदयपुर 133
उर्दू कुल पद : 806
सबसे अधिक अलवर – 141, बाड़मेर – 67