Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

REET Exam Date Chenge रीट मुख्य परीक्षा तिथि बदली, किस विषय में कितना कंपटीशन रहेगा जारी, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

REET Exam Date Chenge रीट मुख्य परीक्षा 1 दिन और होगी किस विषय में कितना कंपटीशन रहेगा, यहां देखें: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए अब परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है परीक्षा अब 1 दिन और आयोजित कराई जाएगी राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से आयोजित कराई जा रही है यह भर्ती 48000 पदों के लिए आयोजित की जा रही है राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी इसमें कितने आवेदन आए हैं इसके बारे में जानकारी दी गई है।

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित करवाया जाएगा इसके साथ ही 1 मार्च को भी परीक्षा आयोजित होगी 1 मार्च को एक पारी में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी यानी यह पेपर कुल 9 पारियों में आयोजित किया जाएगा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए 25 फरवरी को पहली पारी में लेवल प्रथम की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी इसके बाद लेवल द्वितीय की विषयवार परीक्षा आयोजित की जाएगी राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में पहली पारी सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक रहेगी वहीं द्वितीय पारी का समय 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रहेगा।

REET Exam Date Chenge
REET Exam Date Chenge

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में सबसे कम और सबसे अधिक कंपटीशन किस सब्जेक्ट में रहेगा

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है आवेदन पर क्या संपन्न होने के बाद में अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती में किस विषय में कितने आवेदन भरे गए हैं यहां पर हम आपको सबसे पहले बता दे राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए कुल 963253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल प्रथम में 21000 पदों के लिए 211948 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके साथ हीलेवल द्वितीय में 27000 पदों के लिए 751305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती के एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे जिससे आप अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि किस विषय में कितना कंपटीशन है इसके साथ ही राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल प्रथम ऑल लेवल के में विषयवार आवेदन और कंपटीशन के बारे में नीचे विस्तृत जानकारी दी गई है।

REET Exam Date Chenge
REET Exam Date Chenge
  • राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती लेवल वन में 21000 पदों के लिए 211948 आवेदन आए हैं। यानी लेवल वन में 1 पद के लिए लगभग 10 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन रहेगा।
  • लेवल द्वितीय में गणित विज्ञान विषय के 7435 पदों के लिए 192781 आवेदन आए हैं यानी इस में एक पद के लिए 26 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन रहेगा।
  • लेवल द्वितीय सामाजिक अध्ययन विषय के 4712 पदों के लिए 258157 आवेदन आए हैं यानी इसमें 1 पद के लिए लगभग 55 अभ्यर्थी कंपटीशन में है।
  • लेवल द्वितीय हिंदी सब्जेक्ट के 3176 पदों के लिए 173175 आवेदन आए हैं यानी इसमें भी एक पद के लिए 55 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन रहेगा।
  • लेवल द्वितीय संस्कृत सब्जेक्ट के 1808 पदों के लिए 63031 आवेदन आए हैं
  • संस्कृत सब्जेक्ट में 1 पद के लिए कंपटीशन लगभग 35 विद्यार्थियों में रहेगा।
  • लेवल द्वितीय अंग्रेजी के 8782 पदों के लिए 54866 आवेदन आए हैं यानी इसमें एक पद के लिए लगभग 6 विद्यार्थियों के बीच कंपटीशन रहेगा।
  • राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में सबसे कम कंपटीशन अंग्रेजी सब्जेक्ट में ही रहेगा।

Leave a Comment

Join