Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan University Admission 2021 Online Application Form

Rajasthan University Admission 2021 Online Application Form: उम्मीदवार जो इस एडमिशन की समस्त अर्हताओं को पूरा करते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वो सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से 23 अगस्त रात 11:59 तक अपना आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। Rajasthan University Admission Form 2021 Last Date। Rajasthan university Jaipur Admission 2021। rajasthan university bsc admission 2021-22। rajasthan university bed admission 2021। rajasthan university BA admission 2021। rajasthan university bped admission 2021। rajasthan university ug admission 2021। राजस्थान यूनिवर्सिटी के सभी संगठन कॉलेजों की मेरिट 2nd लिस्ट जारी कर दी गई है

Contents hide

राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर के संघटक कई महाविद्यालयों जैसे महारानी कॉलेज, महाराजा कालेज, वाणिज्यिक महाविद्यालय, राजस्थान कॉलेज और अन्य कई डिपार्टमेंट में स्नातक डिग्री कोर्स जैसे बी.ए., बी.एस. सी. उत्तीर्ण कॉर्से/ ऑनर्स/ बी.वी.ए. बी.सी.ए. , बी.बी.ए. (शिल्पकला, पेंटिंग, एप्लाइड आर्ट्स), बी.पी.ए. (तबला, कथक, सितार, वोकल) , सर्टिफिकेट कोर्स (फ्रांस, जर्मन, स्पेनिश) और सर्टिफिकेट कोर्स योगा एवं डिप्लोमा में 7000 से अधिक सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू करने की अधिसूचना 07 अगस्त 2021 को जारी कर दी गयी हैं। अधिसूचना में दी गई एडमिशन के आवेदन की अंतिम तिथि के बाद जमा किया गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जो उम्मीदवार राजस्थान के महाविद्यालय में एडमिशन से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी जैसे- वेकैंसी डिटेल्स, आवेदन फीस, शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन कैसे करें, महत्वपूर्ण लिंक, आदि की जानकारी चाहते हैं वे हमारे इस पेज को आखिरी तक पढ़कर समझ सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click

Application Form Starting Date09/08/2021
Application Form Closing Date23/08/2021 upto 11:59 pm
First Merit List Releases On
2nd merit List
03/09/2021
13/09/2021

Rajasthan University Admission 2021 Education Qualification

राजस्थान यूनिवर्सिटी के सभी संघटक महाविद्यालयों में स्नातक डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा/ उच्च माध्यमिक परीक्षा का उत्तीर्ण /प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में सीटों की संख्या

जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में बी.ए., बी.एस. सी. उत्तीर्ण कॉर्से/ ऑनर्स/ बी.वी.ए. बी.सी.ए. , बी.बी.ए. (शिल्पकला, पेंटिंग, एप्लाइड आर्ट्स), बी.पी.ए. (तबला, कथक, सितार, वोकल) , सर्टिफिकेट कोर्स (फ्रांस, जर्मन, स्पेनिश) और सर्टिफिकेट कोर्स योगा एवं डिप्लोमा कोर्स में 7000 से अधिक सीटें हैं जो विस्तारित रूप में प्रत्येक कोर्स के लिए यहां बताई गई हैं-

महाविद्यालयकोर्स में सीटों की संख्या
महारानी कॉलेजबी.ए. पास कोर्स – 600, ऑनर्स में 660, बी.कॉम. पास कॉर्स- 180, ऑनर्स में -180, बी.एस. सी. पास कोर्स (बायो) 180 और 60 (मैथ्स), ऑनर्स में – 120, बी.बी.ए. – 120, बी.एस. सी. (होम साइंस) -40, बी..सी.ए. – 120
महाराजा कॉलेजबी.एस.सी. पास कॉर्स- 360 (बायो) और 360 (मैथ्स), ऑनर्स -150, बी.सी.ए. – 120
कॉमर्स/वाणिज्यिक कॉलेजबी.कॉम पास कोर्स- 1080, ऑनर्स- 180, बी.सी.ए. – 120, बी.बी.ए. -120
राजस्थान कॉलेजबी.ए. पास कोर्स – 960, ऑनर्स – 480
Rajasthan University Admission 2021

राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कालेजों में बी.ए., बी.एस. सी. उत्तीर्ण कॉर्से/ ऑनर्स/ बी.वी.ए. बी.सी.ए. , बी.बी.ए. (शिल्पकला, पेंटिंग, एप्लाइड आर्ट्स), बी.पी.ए. (तबला, कथक, सितार, वोकल) , सर्टिफिकेट कोर्स (फ्रांस, जर्मन, स्पेनिश) और सर्टिफिकेट कोर्स योगा एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए कन्वीनर प्रोफेसर एस. एल. शर्मा ने बताया कि उम्मीदवारों को उनके कक्षा 12 के अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के अंक समान होंगे उनको 10वीं कक्षा के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा।

राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में प्रवेश हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट


ग्रेजुएशन कोर्सेज के प्रथम वर्ष में सत्र 2021-22 में एडमिशन के लिए सभी उम्मीदवारों के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने आवश्यक हैं यदि कोई भी डॉक्यूमेंट नही होगा तो वह विद्यार्थी एडमिशन प्रक्रिया से वंचित भी हो सकते हैं। आवेदन फॉर्म और कॉउंसलिंग प्रक्रिया में लगने वाले सभी से जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं-

  1. आवेदक का कक्षा 10वीं का अंकपत्र और प्रमाणपत्र।
  2. आवेदक का 12वीं कक्षा का अंकपत्र और प्रमाण पत्र।
  3. आवेदक का पहचान पत्र।
  4. नवीमतम फ़ोटो
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. सक्रिय मोबाइल नंबर।

Rajasthan University Admission 2021- How To Apply

महारानी कॉलेज, महाराजा कालेज, वाणिज्यिक महाविद्यालय, राजस्थान कॉलेज और अन्य कई डिपार्टमेंट में ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश लेने चाहते है उन्हें एडमिशन की पूरी प्रक्रिया को आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख तक समाप्त करनी होगी। आवेदन फॉर्म भरने के लिए पाने यहां दिए गए स्टेप्स के द्वारा इच्छुक उम्मीदवार आसानी से फॉर्म भर पाएंगे-

  • सर्वप्रथम आप लोगों को राजस्थान यूनवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.admission.uniraj.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद होमपेज में दिए गए “Admission Tab” विकल्प में दिया गया लिंक Click here to fill Admission Form क्लिक करना है।
  • उसके बाद आवेदन से जुड़े सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन में मांगी गई सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारियों को भरकर अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फ़ोटो सिग्नेचर आदि को अपलोड करें।
  • अपनी सभी जानकारियों को वेरीफाई करें।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करें और आवेदन फीस जमा कर दें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को अपने पास डाउनलोड करके रख लें।

Rajasthan Polytechnic Admission 2021 Application Form

Rajasthan University Admission 2021 Important Link

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click

2nd Merit List Download- Click here

University Commerce College Merit List : Click Here

University Rajasthan College Merit List : Click Here

University Maharaja College Merit List : Click Here

University Maharani College Merit List : Click Here

Merit List for UG Admission 2021-22 : Click Here

Download Merit List Click Here
Apply OnlineClick Here
Official Notification
Date Extended Notice
Click Here
Click Here
Official WebsiteClick Here

Rajasthan University Admission 2021- FAQs

प्रश्न: राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक महाविद्यालयों में कौन-से कोर्स कोर्स करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर: उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

प्रश्न: राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक महाविद्यालयों में कौन-से कोर्स में एडमिशन होगा?

उत्तर: महाविद्यालयों में में बी.ए., बी.एस. सी. उत्तीर्ण कॉर्से/ ऑनर्स/ बी.वी.ए. बी.सी.ए. , बी.बी.ए. (शिल्पकला, पेंटिंग, एप्लाइड आर्ट्स), बी.पी.ए. (तबला, कथक, सितार, वोकल) , सर्टिफिकेट कोर्स (फ्रांस, जर्मन, स्पेनिश) और सर्टिफिकेट कोर्स योगा एवं डिप्लोमा कोर्समें एडमिशन होंगे।

प्रश्न: क्या राजस्थान यूनिवर्सिटी के महाविद्यालय में आवेदन ऑफलाइन माध्यम से होंगे?

उत्तर: एडमिशन ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे।

Leave a Comment

Join