Rajasthan Board Supplementary Exam Form 2022 राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन शुरू: RBSE supplementary form date 2022, Rajasthan Board 12th Supplementary Exam Form 2022, Rajasthan Board 10th Supplementary Exam Form 2022, Rajasthan Board 8th Supplementary Exam Form 2022 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम यानी पूर्व परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसके लिए अंतिम तिथि 11 जुलाई 2022 रखी गई है राजस्थान बोर्ड द्वारा इस संबंध में 14 जून 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अंदर पूरक परीक्षाओं को लेकर नोटिस जारी किया गया है इसमें पूर्व परीक्षा का आयोजन प्रायोगिक में 21 जुलाई 2022 से और पूरक परीक्षा सैद्धांतिक का 4 अगस्त 2022 से शुरू होगी राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए आवेदन कर सकते हैं राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 11 जुलाई रखी गई है इसके लाभ परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 14 जुलाई रखी गई है साला द्वारा बैंक रशीद और अग्रेषण सूची बोर्ड कार्यालय में भेजने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
Rajasthan Board Supplementary Exam Form 2022 Application Fee
परीक्षा शुल्क का प्रकार | परीक्षार्थियों द्वारा शाला में शुल्क जमा कराने तथा शालाओं द्वारा चालान मुद्रण करने की अंतिम तिथि | परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि | शाला द्वारा बैंक रशीद एवं अग्रेषण सूची बोर्ड कार्यालय को भेजने की अंतिम तिथि |
सामान्य परीक्षा शुल्क | 11 जुलाई 2022 | 14 जुलाई 2022 | 25 जुलाई 2022 |
एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित | 18 जुलाई 2022 | 21 जुलाई 2022 | |
असाधारण विलंब शुल्क रुपए 1500 तथा एक परीक्षा शुल्क ₹600 सहित कुल 2100 रुपए | परीक्षा प्रारंभ होने (शुल्क केवल पूरक परीक्षा केंद्र पर बैंक ड्राफ्ट द्वारा जमा होगा) | ||
पूरक परीक्षा 2022 की तिथियां | |||
पूरक परीक्षा प्रायोगिक | 21 जुलाई 2022 | ||
पूरक परीक्षा सैद्धांतिक | 4 अगस्त 2022 से |
Rajasthan Board Supplementary Exam Form 2022 दिशा निर्देश
- सभी विद्यालयों को पूरक परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कराना अनिवार्य है. नियमित परीक्षार्थियों का पूरक परीक्षा शुल्क संबंधित विद्यालय तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का शुल्क उनके मुख्य परीक्षा केन्द्र द्वारा ऑनलाईन जमा कराना होगा। पूरक परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट स्वीकार नहीं किये जायेगें। असाधारण विलम्ब शुल्क रू. 1500/- एवं एक परीक्षा शुल्क रू. 600/- सहित रू. 2100/- का बैंक ड्राफ्ट संबंधित पूरक परीक्षा के केन्द्र पर जमा करवाकर परीक्षा में प्रवेशाज्ञा दी जा सकेगी।
- विद्यालयों द्वारा पूरक परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा कराने की व्यवस्था :- बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर School login करके पूरक परीक्षा 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा, तत्पश्चात् शाला का नाम तथा उनके पूरक परीक्षा योग्य समस्त परीक्षार्थियों के नामांक, नाम, पिता का नाम, इत्यादि सूचना प्रदर्शित होगी। शाला द्वारा जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क जमा कराना है इनके नामांक के समक्ष सही का चिन्ह (1) पर क्लिक करें तत्पश्चात् बडौदा राज. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अथवा आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में किसी भी एक बैंक का चयन करें तथा शाला द्वारा शुल्क जमा कराये जाने वाले परीक्षार्थियों की सूची व चयनित बैंक का परीक्षा शुल्क का चालान मुद्रित करना होगा। परीक्षार्थियों की मुद्रित सूची व चालान बैंक में प्रस्तुत कर परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराऐ। शेष रहे परीक्षार्थी जो पूरक परीक्षा नहीं देना चाहते अथवा जिनका पूरक परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया है, नामावली (NOMINAL ROLL) में उनके नामांक के समक्ष स्वतः ही NAP (NOT APPLIED) मद्रित हो जायेगा ऐसे परीक्षार्थी पुरक परीक्षा के केन्द्र पर असाधारण विलम्ब शल्क एवं एक परीक्षा शल्क का बैंक ड्राफ्ट जम करवाकर पूरक परीक्षा में बैठ सकेगें. OnlineChalan मुद्रण दिनांक से निर्धारित अंतिम तिथि तक परीक्षा शुल्क की राशि बैंक में जमा करायी जा सकेगी। चालान में शुल्क जमा कराने की प्रारम्भिक एवं अन्तिम तिथि मुद्रित होगी, इस अवधि में ही बैंक में शुल्क जमा कराना अनिवार्य है। बैंकों द्वारा रू. 12/- प्रति चालान कमीशन चार्ज किया जायेगा।
- परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराना :-परीक्षा शुल्क का चालान 4 पर्ण एवं प्रतिपर्ण में मय शुल्क विवरण व अग्रेषण सूची भी दो प्रतियों में मुद्रित की जानी है। चालान व अग्रेषण सूची की एक-एक प्रतियाँ एवं परीक्षा शुल्क निर्धारित अवधि में बैंक में नकद जमा कराना है। शुल्क जमा करने के पश्चात् अग्रेषण सूची की एक प्रति तथा चालान फार्म की 3 प्रतियाँ सील लगाकर बैंक द्वारा वापस लौटा दी जायेगी, जिस पर Transaction No. भी अंकित किया जायेगा।
- एक से अधिक बार ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु :- पुनः क्रम संख्या 2 से 3 तक की प्रक्रिया अपनावें।
- शाला द्वारा बैंक में जमा किये शुल्क के चालान की विद्यालय प्रति एवं अग्रेषण की एक प्रति स्वंय के पास सुरक्षित रखी जाये तथा परीक्षार्थियों की दूसरी सूची एवं शुल्क जमा चालान की दो प्रतियां बोर्ड कार्यालय को स्पीड पोस्ट से अनिवार्यतः भेजें। अधिक जानकारी हेतु बोर्ड के नियत्रंण कक्ष के दूरभाष कमांक 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क करें।
Rajasthan Board Supplementary Exam Form 2022 Important links
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
Start Rajasthan Board Supplementary Exam Form 2022 | 15 June 2022 |
Last Date Rajasthan Board Supplementary Exam Form 2022 | 11 July 2022 |
Supplementary exam Practical | 21 July 2022 |
Supplementary exam Theory | Starting 4th August 2022 |
Exam Time table | Coming Soon |
Official Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Rajasthan Board Supplementary Exam Form 2022 के लिए आवेदन कब तक भरे जाएंगे?
राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 11 जुलाई तक भरे जाएंगे।
Rajasthan Board Supplementary Exam Form 2022 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?
राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म 2022 के लिए आवेदन शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए ₹600 और स्वयं पार्टी के लिए ₹450 इसके अलावा प्रायोगिक शुल्क ₹100 प्रति विषय अलग से रखा गया है।