Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

PGCIL Recruitment 2021 Apply Online for 137 Apprentice,Field Engineer, Field Supervisor Posts

PGCIL Recruitment 2021 Apply Online। PGCIL Recruitment 2021 Notification। pgcil recruitment 2021 official website। www.powergridindia.com recruitment 2021। pgcil apprentice recruitment 2021। पॉवरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग प्रोजेक्ट के लिए फील्ड सुपरवाइजर, फील्ड इंजीनियर के कुल 137 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त से 27 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पॉवरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा कुल 137 फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण की जाएगी। वे उम्मीदवार जो इस भर्ती की समस्त अर्हताओं को पूर्ण करते हैं एवं आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके 27 अगस्त 2021 तक अपना आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।

अधिसूचना में निर्धारित की गई आवेदन की अंतिम तिथि के बाद जमा किया गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो उम्मीदवार पीजीसीआईएल भर्ती से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी जैसे- वेकैंसी डिटेल्स, आवेदन फीस, शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन कैसे करें, महत्वपूर्ण लिंक, आदि की जानकारी चाहते हैं वे हमारे इस पेज को आखिरी तक पढ़कर समझ सकते हैं।

PGCIL Recruitment 2021 Qualification

फील्ड सुपरवाइजर और फील्ड इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास पद से सम्बंधित विषय के साथ कम से कम 3 साल का डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त संसथान से कम से कम 55% अंकों के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। पद से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता, और अनुभव की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना अवश्य जांच लें।

Trade Name Educational Qualification
Field Engineer
(Electrical)
Full time B.E/ B.Tech/ B.Sc (Engg.)/ BE (Power Engg.) in Electrical discipline
or equivalent from recognized University / Institute with minimum 55%
marks for General/OBC(NCL)/EWS and pass marks for SC/ST/PwBD
candidates.
Field Engineer
(Civil)
Full time B.E/B.Tech/ B.Sc (Engg.) / BE (Power Engg.) in Civil discipline or
equivalent from recognized University / Institute with minimum 55% marks
for General/OBC(NCL)/EWS and pass marks for SC/ST/PwBD candidates.
Field
Supervisor
(Electrical)
Full Time regular 3 years Diploma in Electrical Engineering discipline from
recognized Technical Board / Institute with minimum 55% marks for
General / OBC (NCL)/EWS candidates and pass marks for SC/ST/PwBD.
Higher technical qualification like B.Tech. / BE / M.Tech. /ME etc. with or
without Diploma is not allowed.
Field
Supervisor
(Civil )
Full Time regular 3 years Diploma in Civil Engineering discipline from
recognized Technical Board / Institute with minimum 55% marks for
General / OBC (NCL)/ EWS candidates and pass marks for SC/ST/PwBD.
Higher technical qualification like B.Tech. / BE / M.Tech. /ME etc. with or
without Diploma is not allowed.

PGCIL Recruitment 2021 Age Limit

पीजीसीआईएल के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल, सिविल ट्रेडों में फील्ड सुपरवाइजर और फील्ड इंजीनियर के पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए। फॉर्म भरने से पहले सभी उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वह आयुसीमा की अर्हता को पूर्ण कर रहे हों।

  1. अधिकतम आयु : 29 वर्ष

PGCIL Recruitment 2021 Selection Process

पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कंपनी के तहत 137 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए सभी उम्मीदवारों को उनकी लिखित परीक्षा के अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी औरफिर साक्षात्कार लिया जाएगा इसके अल्वा फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए टेस्ट में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट द्वारा चयन किया जाएगा।

  • फील्ड इंजीनियर : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार।
  • फील्ड सुपरवाइजर : टेस्ट और मेरिट लिस्ट।

PGCIL Vacancy 2021– Vacancy Details

पीजीसीआईएल के तहत सिविल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में कुल पदों की संख्या 137 है जिनमें पदों की संख्या निम्न हैं-

कुल पद : 137

  • फील्ड सुपरवाइजर : 72
  • फील्ड इंजीनियर : 65

PGCIL Recruitment 2021 Application Fee

पावर ग्रिड कम्पनी में प्रोजेक्ट में भर्ती के लिए फील्ड इंजीनियर पद के लिए आवेदन फीस 400/- और फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए 300/- तय की गयी है इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,पर्सन विथ डिसेबिलिटी, एक्स सर्विसमैन वर्ग के लिए आवेदन फीस माफ़ की गयी है।

PGCIL Recruitment 2021– How To Apply

  • सर्वप्रथम आपको अपने कंप्यूटर पर National Skills Registry (NSR) की वेबसाइट https://nationalskillsregistry.com/ पर पंजीकरण करना है
  • उसके बाद आपको पावर ग्रिड powergrid.in की ऑफिसियल वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाकर “Engagement of experienced personnel on Contract Basis for the post of Field Engineer & Field Supervisor” पर क्लिक करने आवेदन फॉर्म पूरा करना है
  • सभी जानकारियों को दोबारा चेक करके आवेदन फीस भरें
  • उसके बाद ऍप्लिकेशनफॉर्म फीस रेसेप्ट को सेव कर लें।

PGCIL Recruitment 2021 Important Link

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click

Application Form Starting Date13th August 2021
Application Form Closing Date27th August 2021
Apply Online Registration | Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

PGCIL Recruitment 2021– FAQs

प्रश्न: पीजीसीआईएल के तहत किन पदों पर भर्ती की जाएगी?

उत्तर: पीजीसीआईएल द्वारा फील्ड सुपरवाइजर और फील्ड इंजीनियर के कुल 137 पदों पर भर्ती की जाएगी?

प्रश्न: PGCIL में फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर पद पर आवेदन के लिए पंजीकरण हेतु अधिकृत वेबसाइट कौन-सी है?

उत्तर: पंजीकरण के लिए अधिकृत वेबसाइट powergrid.in है।

प्रश्न: पीजीसीआईएल में 137 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर: आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2021 है।

Leave a Comment

Join