Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

March Me Kitne Din Chhutiya Rahegi स्कूलों में मार्च में बंपर छुट्टियां आदेश जारी, इतने दिन स्कूल बंद

March Me Kitne Din Chhutiya Rahegi स्कूलों में मार्च में बंपर छुट्टियां आदेश जारी, इतने दिन स्कूल बंद: मार्च में स्कूलों की बंपर छुट्टियां पड़ेगी मार्च में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे छुट्टियों को लेकर बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं मार्च महीने में होली होने के कारण उनको बंपर शुक्रिया मिलेगी होली के बाद में भी खुशियों का माहौल रहेगा नीचे हम आपको बता रहे हैं कि मार्च महीने में कितने दिन तक छुट्टियां रहेगी।

सरकारी कैलेंडर के अनुसार मार्च महीने में लगभग छुट्टियां छुट्टियां हैं सबसे पहले हम आपको बता दें कि मार्च महीने में 3 मार्च से छुट्टियां शुरू हो जाएगी 5 मार्च को रविवार होने के कारण छुट्टी है इसके साथ ही 7 मार्च को होलिका दहन धूलंडी 8 मार्च को होली पर्व 9 मार्च को होली के कारण छुट्टी रहेगी इसके बाद 11 मार्च को दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे वही 12 मार्च को फिर से रविवार आ जाएगा इसके बाद में प्रत्येक राज्य में 15 मार्च के बाद में लगभग बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी बोर्ड परीक्षा में अभ्यर्थियों को घर पर परीक्षा की तैयारी करने के लिए पहले की छुट्टियां दे दी जाती है इसके अलावा जो विद्यार्थी स्कूलों में जाते हैं उनके लिए समय परिवर्तन भी कर दिया जाता है 19 मार्च को रविवार के चलते छुट्टी रहेगी 23 मार्च को शहीद दिवस 25 मार्च को शनिवार 26 मार्च को रविवार 29 मार्च को श्री राम नवमी त्यौहार को मनाया जाएगा।

March Me Kitne Din Chhutiya Rahegi
March Me Kitne Din Chhutiya Rahegi

होली का सार्वजनिक अवकाश 7 और 8 मार्च 2023 को घोषित किया गया है

DateFestival
3 मार्च 2023चापचर कुट
4 मार्च 2023रविवार
7 मार्च, 2023होलिका दहन/धुलंडी
8 मार्च 2023होली पर्व/धुलेटी
9 मार्च 2023होली
11 मार्च 2023दूसरा शनिवार
12 मार्च 2023रविवार
18 मार्च 2023शनिवार
19 मार्च 2023रविवार
22 मार्चगुड़ी पड़वा/बिहार दिवस/तेलुगु नववर्ष/पहला नवरात्र
23 मार्च 2023शहिद दिवस
25 मार्च 2023शनिवार
26 मार्च 2023रविवार
30 मार्च 2023श्री राम नवमी त्यौहार

इस प्रकार अगर हम देखें तो इस महीने राजस्थान यूपी बिहार समेत देशभर के कई राज्यों में बंपर छुट्टियां हने वाली है इसके अलावा गुड़ी पड़वा की छुट्टी केवल महाराष्ट्र गोवा मध्य प्रदेश में राज्य में होगी इसके अलावा, गुड़ी पड़वा की छुट्टी केवल महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश और दमन दीव राज्यों में होगी. इन छुट्टियों के अलावा, जिन राज्यों में बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं या होने वाले हैं. वहां के स्कूलों में एग्जाम वाले दिन जिस क्लास का पेपर होगा, सिर्फ उन्हें ही स्कूल आना होगा. इसके अलावा, बाकी के बच्चों का अवकाश रहने वाला है. वहीं, महीने के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को छुट्टी ऑप्शनल होती है, जो पूरी तरह से स्कूल पर निर्भर करती है.

Leave a Comment

Join