राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सिली हुई यूनिफार्म ड्रेस मिलेगी राजस्थान की 64479 सरकारी स्कूलों में सिले हुए यूनिफॉर्म देने का रास्ता साफ हो गया है इसमें सरकार कपड़ा देगी और सिलवाने का कार्य स्कूल मैनेजमेंट कमेटी करेगी एक विद्यार्थी को दो यूनिफार्म दी जाएगी प्रति विद्यार्थी सरकार अधिकतम ₹600 खर्च करेगी आठवीं कक्षा तक के लगभग 70 लाख बच्चों को सिले हुए यूनिफॉर्म जुलाई में वितरित की जाएगी

8वीं तक के 70 लाख बच्चों को सिली हुई यूनिफॉर्म जुलाई में
राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को इस बार सिली हुई यूनिफार् दी जाएगी सरकार के द्वारा यह बड़ा निर्णय निर्णय लेते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को दो यूनिफार्म दी जाएगी जिसमें एक बच्चे को दो यूनिफार्म के कपड़े की कीमत ₹425 तय की गई है स्कूल कमेटी को सिलाई की ₹175 दिए जाएंगे जिसमें कि बच्चों के नाक के हिसाब से यूनिफार्म सिलवाए जा सके पहली से आठवीं तक के कक्षा के लगभग 70 विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म मिलेगी
यह रहेगी यूनिफॉर्म
छात्रों को हल्की नीले शर्ट व गहरी भूरी/धूसर नेकर/पेंट। छात्राओं को हल्की नीली शर्ट/कुर्ता, गहरी भूरी/धूसर सलवार/स्कर्ट। पांचवीं तक छात्राओं को चुन्नी नहीं। 6 से 8 तक की छात्राओं की गहरा भूरा/धूसर दुपट्टा (चुन्नी)। पांचवीं तक के छात्रों को शर्ट व नेकर, 6 से 8 तक शर्ट व पेंट देने की योजना।