RRC WCR Recruitment 2025: वेस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती 2865 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती का 2865 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह भर्ती अप्रेंटिस के लिए आयोजित करवाई जाएगी इसके लिए नोटिफिकेशन 20 अगस्त को जारी किया गया है वहीं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 30 अगस्त लेकर 29 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

RRC WCR Recruitment 2025 Overview

OrganizationRailway Recruitment Cell
Post NameAct Apprentice
Advt. No.01/2025 (Act Apprentice)
Advertisement Year2025-26
Total Post2865
Salary/ Pay ScaleRs. 8000/- (per month Stipend)
CategoryRailway Apprenticeship
Job LocationAcross India
Official Websitewcr.indianrailways.gov.in

रेलवे के द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के तहत एक और नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह भर्ती बिना परीक्षा के आयोजित करवाई जाएगी इसमें किसी प्रकार की कोई परीक्षा आयोजित नहीं होगी वहीं पर टोटल 2865 पद रखे गए हैं जिसके लिए आवेदन 30 अगस्त से 29 सितंबर तक भरे जाएंगे।

RRC WCR Recruitment 2025 Important Dates

EventDate
Notification Date20 August 2025
Apply Start Date30 August 2025
Apply Last Date29 September 2025, 11:59 pm
Exam DateNotify Later

RRC WCR Recruitment 2025 Application Fees

पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 141 रुपए है जबकि अन्य वर्गों के लिए सिर्फ ₹41 का आवेदन शुल्क रखा गया है।

CategoryFees
General / OBC / EWS₹141/-
SC / ST / PwD / Female₹41
Payment ModeOnline

RRC WCR Recruitment 2025 Age Limit

पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी इसके अलावा सभी वर्गों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

| Minimum Age | 15 Years |
| Maximum Age | 24 Years |
| Age Relaxation | As per Govt. rules |

RRC WCR Recruitment 2025 Vacancy Details

Unit/DivisionURSCSTOBCEWSTotalPwBD (LD/VI/HI/MD)Ex.SM
JBP Division45717285307115113615 / 10 / 11 / 1134
BPL Division2268342151565587 / 4 / 4 / 316
KOTA Division346131662348886510 / 6 / 12 / 428
CRWS BPL54201038141360 / 0 / 0 / 00
WRS KOTA59241143141512 / 0 / 1 / 06
HQ/JBP83152190 / 1 / 0 / 01
Total1150433215778289286534 / 21 / 28 / 1885

RRC WCR Recruitment 2025 Education Qualification

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के द्वारा जारी पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी में मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए इसके अलावा संबंधित ट्रेड के अंदर आईटीआई पास होना चाहिए।

Post NameQualification
Act Apprentice10th Pass with ITI Certificate in relevant trade from NCVT/SCVT recognized institute

RRC WCR Recruitment 2025 Selection Process

पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती के लिए मेरिट 10वीं के अंक और आईटीआई के आधार पर आयोजित करवाई जाएगी इसमें परीक्षा आयोजित नहीं होगी।

StageDetails
Merit ListBased on marks obtained in 10th and ITI
Document VerificationFor shortlisted candidates
Medical ExaminationFinal stage before joining

How to Apply for RRC WCR Recruitment 2025

  • रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के द्वारा जारी रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करना है।
  • अब यहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके नोटिफिकेशन के अंदर दी गई जानकारी अच्छी से चेक कर लेनी है।
  • इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है जहां पर आवेदन फार्म आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • अब आवेदन फार्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी है।
  • इसके पश्चात आपको अपने केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
  • अब नीचे दिए गए फाइनल सबमिट पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल लेना है।

RRC WCR Recruitment 2025 Important Links

DescriptionLink
RRC WCR Recruitment 2025 Notification PDFDownload
RRC WCR Recruitment 2025 Apply OnlineApply Online
Official WebsiteRRC Official Portal

Leave a Comment