Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

REET Exam Cancel रीट की परीक्षा हुई रद्द अब 62 हजार पर होगी नई भर्ती

REET Exam Cancel रीट की परीक्षा हुई रद्द अब 62 हजार पर होगी नई भर्ती: रीट परीक्षा लेवल टू रद्द करने का फैसला ले लिया गया है अब नई भर्ती 62000 पदों के लिए होगी जिसके लिए दो स्तर पर परीक्षा होगी मई में नई भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा 1 महीने लेट होगी जबकि 20000 की जगह 30000 पदों के लिए भर्ती की जाएगी इसको लेकर विधानसभा में नया कानून में बनाया जाएगा , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता करते हुए रीट लेवल 2 परीक्षा को निरस्त कर दिया है. अब फिर से यह परीक्षा होगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीन पेपर आउट हुए हैं. भाजपा शासित राज्यों में भी पेपर आउट हुए हैं. राजस्थान सरकार के तीन साल का कार्यकाल बेहतर है. आम जनता हमारे कार्य से खुश है,BJP ने अच्छा काम नहीं किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि रीट पेपर लीक की खबर लगते ही मामला शीघ्र एसओजी को सौंपा. देशभर में पेपर लीक के मामले सामने आ रहे है. देशभर में पेपर लीक गैंग सक्रिय है. उत्तर प्रदेश में भी पेपर लीक हुआ. केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर इस पर अंकुश लगाना चाहिए. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में करीब 25 लाख अ​भ्यर्थियों ने भाग लिया. हमने परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए. 

REET Exam Cancel
REET Exam Cancel

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता करते हुए रीट लेवल 2 परीक्षा को निरस्त कर दिया है

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारा तीन साल का जो शासन हुआ है वो बेमिसाल रहा. जनता का आशीर्वाद सरकार के साथ है. सरकार ने कोरोना में सरकार ने अच्छा मैनेजमेंट किया. शिक्षा, बिजली और पानी के कार्मों की तारीफ हो रही है. 

REET Exam Cancel

रीट पेपर लीक 2021 में एसओजी की कार्यवाही

रीट पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम 29 जनवरी 2022 की रात को प्रकरण में षड्यंत्रकारी रहे भजनलाल उदाराम राम कृपाल मीणा को लेकर अजमेर पहुंची रविवार को एसओजी की टीम द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई एसओजी द्वारा 30 जनवरी को रात में जयपुर जिला समन्वय प्रदीप पाराशर को भी गिरफ्तार किया गया एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि राम कृपाल मीणा से पूछता से मिले तथ्यों के आधार पर प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार किया एसओजी नकल प्रकरण में अब तक काफी लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है नकल प्रकरण में चार आरोपियों भजनलाल रामकृपाल प्रदीप पाराशर व उदाराम को गंगापुर सिटी न्यायालय में पेश भी किया गया है जहां से न्यायालय ने चारों आरोपियों को 4 फरवरी तक एसओजी की रिमांड में सौंप दिया है पेपर लीक केस मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

REET क्या है पूरा मामला ? विस्तार से

रीट 2020 जोकि 32000 पदों पर निकाली गई थी परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों का परिणाम भी जारी कर दिया गया था अभ्यर्थी इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 50,000 करने की भी मांग कर रहे थे लेकिन इसके बाद रीट के प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए गए थे लेकिन पेपर में हुई धांधली के कारण बीच में ही सरकार को इस भर्ती की जांच करवानी पड़ी जांच में सामने आया कि इस भर्ती में बहुत बड़े लेवल पर धांधली की गई थी एसओजी की जांच में दिनोंदिन पेपर लीक मामले में नए नए चेहरे सामने आ रहे जिसके कारण और अतिथियों के भयंकर विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रीट परीक्षा 2020 के लेवल 2 को रद्द करने का आदेश जारी किया है अब यह परीक्षा नए रीट भर्ती 2022 के साथ मिलकर दोबारा से करवाई जाएगी और इसमें आप कुल पदों की संख्या 62000 हो चुकी है पिछली रीट परीक्षा परदेस में कुल 12 लाख 67 हजार 540 अभ्यर्थियों दी थी यह भर्ती कक्षा छह से आठवीं तक के शिक्षकों के लिए थी level-2 परीक्षा में b.Ed कर चुके व्यक्ति शामिल हुए थे इस परीक्षा को सरकार ने अब रद्द कर दिया है अब रीट परीक्षा नए सिरे से करवाई जाएगी चौकी रीट 2021 के निर्धारित समय से 1 महीने देरी से आयोजित हो सकती है

Leave a Comment

Join