REET 2022 Revised Exam Date Schedule रीट 2022 एग्जाम डेट मे किया संशोधन अब इस कार्यक्रम से आयोजित होगी परीक्षा: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से रीट 2022 परीक्षा तिथि को लेकर एक नोटिस जारी किया है जिसके अंतर्गत परीक्षा तिथि 23 और 24 जुलाई को आयोजित होगी वही परीक्षा के अंदर प्रवेश व अन्य चीजों को लेकर एक आंशिक संशोधन किया गया है रीट पात्रता परीक्षा 2022 के लिए बोर्ड ने प्रेस नोट जारी किया है जिससे संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है इसमें रीट में आंशिक संशोधन किया गया है REET 2022 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
REET 2022 Revised Exam Date Schedule
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से होने वाली रीट परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा यह परीक्षा राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के 46520 पदों के भरने के लिए आयोजित की जाएगी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए गए थे जो कि 23 मई 2022 तक चले थे वहीं उम्मीदवारों को सुधार के लिए 25 मई से 27 मई तक दोबारा मौका दिया गया था
दिनांक | पारी | समय | लेवल |
23.07.2022 | प्रथम | 10:00 से 12:30 | लेवल 1 (कक्षा 1-5) |
23.07.2022 | द्वितीय | 03:00 से 05:30 | लेवल 2 (कक्षा 6-8) |
24.07.2022 | तृतीय | 10:00 से 12:30 | लेवल 2 (कक्षा 6-8) |
24.07.2022 | चतुर्थ | 03:00 से 05:30 | लेवल 2 (कक्षा 6-8) |
REET 2022 Revised New Exam Date
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है जिसके अंदर संशोधित विज्ञप्ति सभी अभ्यर्थियों के लिए सूचना दी गई है राज्य सरकार के आदेश क्रमांक के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पूर्व पुलिस भ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पूर्व पुलिस फ्रिस्किंग एवं अन्य जांच हेतु पहुँचना चाहिए। विशेष:- पूर्व विज्ञप्ति दिनांक 12.04.2022 के नोट में “परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा घण्टा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी’ अंकित किया गया था जिसके स्थान पर निम्न संशोधन किया जाता है- “अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिया | जायेगा। परीक्षा केन्द्र पर प्रात:कालीन पारी में प्रात:9:00 बजे एवं मध्यान्ह पारी में दोपहर 2:00 बजे के पश्चात् प्रवेश नहीं दिया जाएगा।’ -समन्वयक
REET 2022 Total Students
रीट 2022 परीक्षा के लिए 15,66,992 उम्मीदवारों ने 16,95,192 आवेदन किए हैं। जिसमें से 4,01,006 आवेदन लेवल 1 के लिए प्राप्त हुए हैं जबकि 12,94,186 आवेदन लेवल 2 के लिए प्राप्त हुए हैं। इस परीक्षा के लिए 26,015 पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। वहीं 8,31,831 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के मुताबिक 60 फीसदी यानी 9,50,682 अभ्यर्थियों को गृह जिले और पहली पसंद के हिसाब से परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है. जबकि 86 फीसदी (13,30,923) उम्मीदवारों को पहली पसंद और 10.19 फीसदी (1,59,578) उम्मीदवारों को दूसरी पसंद का परीक्षा केंद्र दिया गया है।
REET 2022 Revised Exam Date Schedule
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
REET 2022 Revised Exam Date Schedule | Release |
REET Admit Card Download | Click here |
REET 2022 Revised Exam Date Schedule Notice Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click here |
REET 2022 Revised Exam Date Schedule कब जारी किया गया है?
रेट रिवाइज शेड्यूल 16 जुलाई को जारी किया गया है।
REET 2022 Revised Exam Date Schedule नोटिस कैसे डाउनलोड करें?
रीट 2022 रिवाइज्ड नोटिस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।