Rajasthan Patwari Cut Off 2025: राजस्थान पटवारी कट ऑफ 2025 कैटिगरी वाइज यहां से चेक करें

राजस्थान पटवारी कट ऑफ 2025 संभावित रूप से जारी कर दी गई है राजस्थान पटवारी कट ऑफ के अंदर परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त को दो पारियों में किया गया था जिसमें प्रथम पालिका समय सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक और दूसरी पारी का समय शाम को 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक रखा गया जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान पटवारी एग्जाम में भाग लिया है वह सभी अभ्यर्थी राजस्थान पटवारी कट ऑफ चेक कर सकते हैं

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 Overview

NameDetails
Exam NameRajasthan Patwari Recruitment Exam 2025
Conducting BodyRajasthan Staff Selection Board (RSSB), Jaipur
Total Vacancies3,705 पद
Exam Date17 August 2025, held in two shifts – Morning (9 AM–12 PM) & Evening (3 PM–6 PM)
Difficulty Level1st Shift – Easy, 2nd Shift – Hard
Cut Off DeclarationFinal & Official Cut Off रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 Latest News

राजस्थान पटवारी के लिए परीक्षा सभी परीक्षा केदो पर शांतिपूर्ण तरीके से 17 अगस्त को संपन्न हो चुकी है इसके बाद में सभी अभ्यर्थी राजस्थान पटवारी कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं यहां पर हमने आपको विभिन्न कोचिंग संस्थान और विषय विशेषज्ञ द्वारा तैयार की गई आंसर की पहले उपलब्ध करवा दी है इसके अलावा राजस्थान पटवारी ऑफिशल कट ऑफ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से जारी की जाएगी फिलहाल हम आपको विभिन्न कोचिंग संस्थान और विषय विशेषज्ञ द्वारा तैयार की गई कट ऑफ उपलब्ध करवा रहे हैं।

Rajasthan Patwari First Shift Cut Off 2025

राजस्थान पटवारी कट ऑफ 2025 की बात करें तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि राजस्थान पटवारी के लिए दोनों शिफ्ट की कट ऑफ अलग-अलग रहेगी इसमें प्रथम शिफ्ट की बात करें तो ‌ पुरुष के लिए 224 से लेकर पांच नंबर ऊपर नीचे रहने की संभावना है वहीं महिला के लिए 219 नंबर और 5 नंबर ऊपर नीचे रहने की संभावना है।

Rajasthan Patwari Second Shift Cut Off 2025

राजस्थान पटवारी के लिए सेकंड शिफ्ट की बात करें तो इसके लिए सेकंड शिफ्ट में पुरुष के लिए 218 नंबर और प्लस माइनस चार की संभावना है वहीं महिला के लिए 213 नंबर के साथ में चार नंबर प्लस माइनस की संभावना रखी गई है।

राजस्थान पटवारी के अंदर प्रथम शिफ्ट का पेपर सरल था लेकिन सेकंड शिफ्ट का पेपर हार्ड रहा यहां पर हमने आपके बिना नॉर्मलाइजेशन के लिए कट ऑफ बताई है अगर नॉर्मलाइजेशन होता है तो सारा खेल इस पर रहेगा इसमें डिपेंड करेगा कि कितने नंबर बढ़ेंगे और कितने नंबर कम होंगे।

Rajasthan Patwari Exam Expected Cut Off 2025

ShiftCategoryExpected Cut Off
1st ShiftMale224 ± 5
1st ShiftFemale219 ± 5
2nd ShiftMale218 ± 4
2nd ShiftFemale213 ± 4

Rajasthan Patwari Expected Category Wise Cut Off 2025

CategoryMale Expected Cut OffFemale Expected Cut Off
General224 to 230219 to 224
OBC220 to 224216 to 220
EWS215 to 220210 to 215
MBC216 to 220212 to 216
SC208 to 212203 to 208
ST205 to 210200 to 205

How To Check Rajasthan Patwari Cut Off 2025

  • राजस्थान पटवारी कट ऑफ चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर जाने के पश्चात आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको रिजल्ट दिखाई देगा इसमें आपको राजस्थान पटवारी रिजल्ट और कट ऑफ पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने फिर से नया पेज ओपन होगा जिसमें नीचे राजस्थान पटवारी कट ऑफ दी गई है जिसे अच्छे से चेक कर ले।

Leave a Comment