Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2022 होमगार्ड भर्ती के एडमिट कार्ड जारी यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2022 होमगार्ड भर्ती के एडमिट कार्ड जारी यहां से डाउनलोड करें: Rajasthan Home Guard Bharti Admit Card 2022 Home Guard Physical Admit Card 2020 Rajasthan Home Guard Bharti Admit Card 2022 Name Wise kaise Download kre Rajasthan Home Guard Exam Date Admit Card 2020 Download, Rajasthan Home Guard PET Admit Card 2022,Rajasthan Home Guard PST Physical Exam Admit Card Call Letter 2022, Rajasthan Home Guard PET/PST Test Exam Date 2022, Rajasthan Home Guard Admit Card 2020, Rajasthan Home Guard PET/PST Exam Date Admit Card 2022, राजस्थान होमगार्ड भर्ती का जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था उनके लिए खुशखबरी है राजस्थान होमगार्ड भर्ती के लिए फिजिकल एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2022 के राजस्थान होमगार्ड के लिए 21 फरवरी 2022 से पुनः फिजिकल करवाए जा रहे हैं फिजिकल एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं राजस्थान होमगार्ड भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है अभ्यर्थी लंबे समय से राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2022 का इंतजार कर रहे थे।

Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2022
Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2022

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click

Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2022

Rajasthan Home Guard Bharti Admit Card 2022 Home Guard Physical Admit Card 2022: Rajasthan Home Guard PET/PST Physical Test Exam Date 2022 Download, Rajasthan Home Guard Admit Card Call Letter 2022, How To Download Rajasthan Home Guard PET/PST Physical Admit Card Call Letter 2020 राजस्थान होमगार्ड 2020 भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 10 जून से 9 जुलाई 2020 तक बरवाई नहीं तो राजस्थान होमगार्ड की लगभग 2500 पदों पर भर्ती हो रही है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन पहले हो चुके हैं अब इनके लिए फिजिकल एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2021 का आधार पर करवाई जाती है।

Rajasthan home Guard Physical 2021 Enrollment Selection Process

पंजीकरण एवं प्रमाण-पत्रों की जांच : नामांकन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा स्थल पर निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्र (जो भी लागू हो) एवं उनकी स्व-प्रमाणित (Self attested) एक प्रतिलिपि सहित निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होंगे
(i) शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र.
(ii) सम्बन्धित जिले/नगर पालिका/तहसील का मूल निवास प्रमाण-पत्र.
(iii) सम्बन्धित नगर निगम/नगर परिषद/नगरपालिका एवं सीमा गृह रक्षा कम्पनी मुख्यालय की तहसील/नगरपालिका क्षेत्र में गत 03 वर्षों से लगातार निवास करने का प्रमाण-पत्र.
(iv) आयु प्रमाण-पत्र (यदि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र में आयु अंकित नहीं है तो)
(v) विशेष योग्यता सम्बन्धित प्रमाण-पत्र.
(vi) सम्बन्धित जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र जो 6 माह से अधिक पुराना न हो.
(vii) जाति प्रमाण-पत्र:- अनु.जाति/अनु. जनजाति/ओ.बी.सी./एम.बी.सी./ई.डब्ल्यू.एस, से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया है.
(viii) सहरिया क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र, यदि लागू हो तो.
(ix) महिलाः- विधवा के मामले में अपने पति की मृत्यु का एवं विच्छिन्न विवाह के मामले में विवाह विच्छेद का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र.
(x) भूतपूर्व सैनिक का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी सेवानिवृति प्रमाण-पत्र.
(xi) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में सम्मिलित होने हेतु राजकीय चिकित्सक से
शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण-पत्र.
(xii) आवेदक से सम्बन्धित सूचना के लिए विभाग द्वारा चयन उपरान्त निर्धारित आवेदन-पत्र भरवाया जायेगा जिसमें चिपकाने के लिए स्वयं के दो (4.5 x 3.5 सेमी रंगीन फोटो. पंजीकरण के समय अभ्यर्थी के आवेदन में लगाये गये फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान एवं उपरोक्त वर्णित प्रमाण-पत्रों की जांच की जायेगी.

प्रथम चरण : शारीरिक माप-तौल परीक्षण (Rajasthan Home Guard Bharti 2022 Physical standard test/PST)

नियमानुसार गठित नामांकन बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों का शारीरिक माप-तौल परीक्षण किया जावेगा. नामांकन बोर्ड (PST) में उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों को उनके माप-तौल से अवगत करायेगा. शारीरिक माप-तौल में अयोग्य अभ्यर्थी निर्धारित फीस राशि रूपये 500/- जमा करवाकर शारीरिक माप-तौल परीक्षण बोर्ड के अध्यक्ष को एक बार अपील कर सकेंगे. चयन बोर्ड अध्यक्ष एवम् राजकीय चिकित्सक की उपस्थिति में पुनः उक्त अभ्यर्थियों का परीक्षण किया जायेगा. तत्पश्चात अयोग्य पाये जाने पर कोई अवसर देय नही होगा. चूंकि शारीरिक माप-तौल भविष्य में मापे जाने पर किसी अभ्यर्थी के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकते हैं. अतः स्पष्ट किया जाता है, कि अपील के दौरान चयन बोर्ड व राजकीय चिकित्सक की उपस्थिति में लिये गये माप-तौल ही भविष्य में भी गणना योग्य होंगे. इस तिथि के बाद में किसी अन्य बोर्ड द्वारा लिये गये माप-तौल मान्य नहीं होंगे. शारीरिक माप-तौल परीक्षण में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों को ही परीक्षा के दूसरे चरण अर्थात शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जायेगा.

द्वितीय चरण : शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test / PET)

शारीरिक माप-तौल में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा. अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व राजकीय चिकित्सक से शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड में भाग लेने हेत शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण-पत्र सम्बन्धित केंद्र पर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा. उसके उपरान्त ही अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा. महिला अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय गर्भवती है तो उनको सलाह दी जाती है कि वह इसमें भाग नहीं लेवें. यदि वे भाग लेंगी तो उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी. इस हेतु पृथक से शारीरिक दक्षता परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है तथा इसके लिए अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जायेगा.

Rajasthan home Guard Physical date 2021 दौड़, अधिकतम अंक 30

शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जाएगा.

(क) दौड़ (पुरूष वर्ग) 1000 मीटर
(1) 03 मिनट 40 सैकेण्ड तक15 अंक
(2) 03 मिनट 20 सैकेण्ड तक23 अंक
(3) 03 मिनट 10 सैकेण्ड तक30 अंक
(ख) दौड़ (महिला वर्ग) 800 मीटर
(1) 04 मिनट 30 सैकेण्ड तक15 अंक
(2) 03 मिनट 40 सैकेण्ड तक23 अंक
(3) 03 मिनट 15 सैकेण्ड तक30 अंक

तृतीय चरण:-विशेष योग्यता

तृतीय चरण:-विशेष योग्यता, अधिकतम अंक : 20
1. नेशनल कैडेट कोर (NCC) का“ए” प्रमाण-पत्र : 04 अंक“बी” प्रमाण-पत्र : 06 अंक“सी” प्रमाण-पत्र : 08 अंक
2. कम्प्यूटर शिक्षा हेतु RKCL (Rajasthan knowledge Corporation Ltd.) द्वारा प्रदत RS-CIT(Rajasthan State Certificate Course in Info. Tech.) प्रमाण-पत्र अथवा राष्ट्रीय इलैक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT), भूतपूर्व DOEACC Society द्वारा प्रदत कम्प्यूटर शिक्षा सम्बन्धी प्रमाण-पत्र अथवा NCVT(National Council for Vocational Training) से मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्थानों द्वारा प्रदत कम्प्यूटर शिक्षा सम्बन्धी प्रमाण-पत्र : 03 अंक
3. इलेक्ट्रीशियन/फिटर/पलम्बर/वैल्डिंग/मोटरगाड़ी मैकेनिक/डीजल मैकेनिक, कारपेन्टर /पेन्टर/ फायर टेक्नोलॉजी एण्ड इन्डस्ट्रीयल सेफ्टी/फायर मैन का NCVT(National Council for Vocational Training) से मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्थानों द्वारा प्रदत डिप्लोमा प्रमाण-पत्र : 02 अंक
4. खेलों में प्रतिभागी होने का मान्यता प्राप्त संस्था का उपयुक्त प्रमाण-पत्रराष्ट्रीय स्तर : 04 अंकराज्य स्तर : 02 अंक
5. स्काउट प्रमाण-पत्रराष्ट्रपति पुरस्कार : 05 अंकराज्य पुरस्कार : 03 अंकतृतीय सोपान उत्तीर्ण : 02 अंक
6. हल्का/भारी मोटर वाहन चालक01.04.2019 से पूर्व जारी ड्राईविंग लाईसेंस ही मान्य होगाभारी मोटर वाहन चालक : 03 अंकहल्का मोटर वाहन चालक : 02 अंक

विशेष योग्यता हेतु देय अंकों के सन्दर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी अभ्यर्थी को विशेष योग्यता हेतु अधिकतम अंकों का कुल योग 20 अंकों से अधिक नहीं होगा. इसी प्रकार उपरोक्त श्रेणियों में अधिकतम अंक वाले प्रमाण-पत्र के अंक ही गणनीय होंगे.

Rajasthan Home Guard Bharti 2022 Selection Process नामांकन परीक्षा हेतु अंक गणना

परीक्षा के सभी चरणों के कुल 50 अंक होंगे, जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी. 50 अंकों की उपरोक्त परीक्षा में अभ्यर्थी को उत्तीर्ण होने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अर्थात् 15 अंक तथा कुल अंकों का कम से कम 40 प्रतिशत अर्थात 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

परीक्षा का चरणअधिकतम अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा30 अंक
विशेष योग्यता20 अंक
योग50 अंक

Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2022 Name Wise kaise Download kre

Rajasthan Home Guard Physical Admit Card 2022 Name Wise kaise Download kre: राजस्थान होमगार्ड भर्ती के एडमिट कार्ड भर्ती डाउनलोड कर सकता है राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2022 के जारी कर दिए गए हैं होम गार्ड भर्ती लगभग 2500 पदों के लिए आयोजित हो रही है फॉर्म भरने के बाद में काफी समय हो चुका है इसलिए ज्यादातर अभ्यर्थियों के पास में रोल नंबर जानकारी नहीं है यहां पर हमने आपको राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2022 नेम वाइज एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है जहां से आप राजस्थान होमगार्ड भर्ती एडमिट कार्ड नेम वाइज कैसे डाउनलोड करें के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

How to Download Rajasthan Home Guard Bharti Physical Admit Card 2022

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वह अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है इसके अलावा राजस्थान होमगार्ड फिजिकल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस पीएम ने नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखी है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click

Rajasthan Home Guard Bharti Physical Admit Card 2022 Issue Date11/02/2022
Rajasthan Home Guard Bharti Physical Admit Card 2022 Download LinkClick Here
Rajasthan Home Guard Bharti Physical Admit Card 2022 Name Wise DownloadClick Here
Home Guard Physical NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram/ Whatsapp GroupClick Here

Rajasthan Home Guard Bharti Physical Admit Card 2022 Kab Jari Honge?

राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए गए हैं।

Rajasthan Home Guard Bharti Physical Admit Card 2022 Kaise Download kre?

राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक उपर दिया गया है।

Rajasthan Home Guard Bharti Physical Admit Card 2022 Name Wise kaise Download kre?

राजस्थान होमगार्ड भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड नेम वाइज 2022 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है इसके अलावा संपूर्ण प्रोसेस भी बताई गई है।

Leave a Comment

Join