WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (490k+) Join Now

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती का 1886 पदों पर नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती का 1886 पदों पर नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू: राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Notification, Rajasthan Block Resource Person Bharti 2022, Rajasthan Block Resource Person Vacancy 2022, Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Application Form, Rajasthan Block Resource Person Bharti 2022 Pdf राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के तहत 18 से 86 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 प्रत्येक जिले के लिए आयोजित की जा रही है यानी प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है और अलग-अलग जिले के लिए पदों का वर्गीकरण भी अलग-अलग जारी किया जा रहा है राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के तहत पद का नाम ब्लॉक संसाधन व्यक्ति रखा गया है राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसके लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 रखी गई है।

राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें इसके साथ ही राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के लिए प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है जिन जिलों जिलों का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है उनका नोटिफिकेशन हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022
Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Application Fees

राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व्यक्तियों के लिए ₹100 रखा गया है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है परीक्षा शुल्क SSAAT के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सचिवालय शाखा (IFSC Code SBIN0031031) के खाता संख्या 38872762396 में Director, SSAAT के नाम से जमा करावें तथा उसकी फोटो प्रति आवेदन पत्र के साथ ई-मेल पर भिजवाये।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Age Limit

राजस्थान ब्लॉक रिसर्च पर्सन भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 64 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Education Qualification

राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता किस से भी न मान्यता प्राप्त संस्थान से सूचना प्रौद्योगिकी कंप्यूटर कार्य में दक्ष आेएमआर की सेल द्वारा करवाए जा रही प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए

  • 1. शैक्षणिक योग्यता:- पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
  • 2. प्रशैक्षणिक/तकनीकी योग्यता RSCIT का या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थाओं से सूचना प्रौद्यागिकी/कम्प्यूटर संबंधी अन्य उपयुक्त डिप्लोमा/डिग्री/प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Selection Process

आवेदनकर्ताओं के चयन हेतु आवश्यक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है आवेदक की संख्या अत्यधिक होने की स्थिति में ही लिखित परीक्षा की जानी अपेक्षित है। अन्यथा आवेदको की संख्या (पदों की संख्या से 3 गुणा से कम) कम होने पर योग्यता संबंधी मापदण्डों के आधार पर वरियता सूची तैयार कर उपलब्ध पदो के विरूद्ध 1.5 गुणा आवेदको की वरियता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी लिखित परीक्षा आयोजित न करने की स्थिति में सभी पदो के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्तांको के प्रतिशत एवं उच्चतम प्रशैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्तांको के प्रतिशत काऔसत लिया जाकर उसके आधार पर वरीयता सूची (Merit List) तैयार की जावेगी

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 अन्य शर्तें

  • दस्तावेजों की सत्यता एवं विधि सम्मतता के लिये आवेदक स्वयं उत्तरदायी होगे। इनमें किसी भी प्रकार की अवैधानिकता, अपूर्णता या हेराफेरी के लिये आवेदक को चयन से वंचित करने के अलावा उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी।
  • दस्तावेजों की भौतिक सत्यापन संबंधित चयन समिति द्वारा किया जावेगा और इसके पश्चात् ही अंतिम वरियता सूची तैयार की जावेगी। भौतिक सत्यापन का कार्यक्रम सोसायटी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जावेगा। भौतिक सत्यापन हेतु अनुपस्थित रहे व्यक्ति का नाम यह मानते हुए कि वे इस कार्य हेतु रूचि नहीं रखते है वरियता सूची में सम्मलित नहीं किया जावेगा।
  • ब्लॉक संधाधन व्यक्तिों की जो संविदा सेवायें लिया जाना प्रस्तावित है वे पूर्णतः अस्थाई तौर पर पर ली जा रही है। भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा स्थायीकरण या राजकीय सेवा में लिये जाने बाबत् कोई भी अधिकार या दावा न्यायालय में वाद स्वीकार नहीं किया जावेगा। मासिक संविदा आधारित सेवाओं पर चयनित व्यक्तियों से केवल एक वर्ष का अनुबंध किया जावेगा। अनुबंध अवधि समाप्ति के उपरान्त पुराने अनुबंध की अवधि में वृद्धि नहीं की जावेगी। वरन् सामाजिक अंकेक्षण कार्य के इच्छुक एवं पात्रताधारी/संतोषप्रद कार्य सम्पादन के आधार पर छंटनी की जाकर आगामी 1 वर्ष के लिये नवीन अनुबंध ही किया जावेगा। चयनित व्यक्ति को 100 रूपये के नॉन जुडिशियल स्टाम्प पर अनुबंध पत्र भरना होगा की वे राजकीय सेवा के लिये अपना दावा राज्य सरकार अथवा किसी भी न्यायालय में पेश नही करेगे क्योंकि ये सेवायें पूर्णतः अस्थाई एवं मासिक संविदा आधारित है।
  • कोई भी आवेदक किसी भी राजनैतिक दल अथवा किसी भी प्रतिबंधित संगठन का सदस्य नहीं होना चाहिए। चयनित व्यक्ति पूर्णतः निष्पक्षता पूर्वक गैर राजनैतिक रूप से सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादित करेंगे
  • उपरोक्त समस्त चयन प्रक्रिया में कोई भी कठिनाई आने पर उसके समाधान करने, कोई विवाद होने पर अंतिम निपटारा करने हेत् समस्त अधिकार इन सवाओं के नियुक्ति प्राधिकारी अर्थात श्रीमान प्रमुख शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग सह अध्यक्षा, कार्यकारी समिति (EC) SSAAT को प्राप्त होगे।
  • . विवाद की स्थिति में सभी प्रकरणों में न्याय क्षेत्र केवल संबंधित जिला न्यायालय होगे। संलग्न :- जिलों को आवंटित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की सूची।

How To Apply Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022

आवेदन हेतु दिशा निर्देशः1. ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की चयन प्रक्रिया संपादित करने हेतु सामाजिक विकास विशेषज्ञ एवं अन्य संसाधन व्यक्तियों के चयन संबंधी विनियम 2020 आदेश संख्या 2/2020 एवं संशोधित आदेश संख्या 10/2020 में दिये गये प्रावधानानुसार ऑनलाइन (Online) रीति से पूर्ण पारदर्शिता के साथ अखबार एवं वेबसाईट पर विज्ञप्ति जारी कर आवेदन लिये जायेंगे। 2. सभी आवेदकों द्वारा जिला वेबसाइट जिस जिले के लिए आवेदन कर रहे हैं के लिंक पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर वांछित दस्तावेज संलग्न कर नोटिफिकेशन में दी गई ईमेल आईडी पर अपना आवेदन पत्र पीडीएफ फोर्मेट में(संलग्नकों सहित) प्रेषित करेगें। आवेदक द्वारा ऑनलाइन भिजवाये जाने वाले आवेदन पत्र संलग्नकों सहित स्केन कर पीडीएफ फाइल में भेजे जो 05 एमबी से ज्यादा न हो। उन्ही अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेगें जो अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरकर जिले की ई-मेल (नोटिफिकेशन में दी गई ईमेल आईडी)एड्रेस पर पीडीएफ फाइल में निर्धारित तिथि एवं समय से पूर्व भेजेगें। ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online application Form) में समस्त वांछित सूचनाएं आवश्यक रूप से अंकित करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व सम्बन्धित जिला कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञप्ति एवं अन्य आदेशों, दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ ले तथा इनमें दिये गये निर्देशों को ध्यान में रखते हुये ही आवेदन भरे। आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरने से पूर्व उसकी प्रविष्टियों से आश्वस्त हो ले कि सभी प्रविष्टियां सही-सही भरी गयी है। आवेदक द्वारा आवेदन में भरी गयी प्रविष्टियों को ही सही मानकर आगे की कार्यवाही की जायेगी। आवेदक आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरे क्योंकि एक बार आवेदन भरने के बाद उसमें रही किसी भी प्रकार की त्रुटी को संशोधित करने की अनुमति नही दी जायेगी। गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन में सुधार हेतु पत्र व्यवहार भी स्वीकार नही किया जायेगा। कोई सचना गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वंय आवेदक की होगी।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Important Links

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (490+) Join Now

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

Districts NameOfficial Notification
AjmerClick Here Notification
AlwarClick Here
BanswaraClick Here
BaranClick Here Notification
BarmerClick Here
BharatpurClick Here Notification
BhilwaraClick Here
BikanerClick Here
BundiClick Here
ChittorgarhClick Here
ChuruChuru Notification
DausaClick Here
DholpurClick Here
DungarpurClick Here
HanumangarhClick here
JaipurClick Here
JaisalmerClick Here
JaloreClick Here
JhalawarClick Here
JhunjhunuClick Here
JodhpurClick Here
KarauliClick Here
KotaClick Here
NagaurClick Here
PaliClick Here
PratapgarhClick Here
RajsamandClick Here
Sawai MadhopurClick Here
SikarClick Here
SirohiClick Here
Sri GanganagarClick Here
TonkTonk Notification
UdaipurClick Here
Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Online Form StartStart
Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Online Form End31/10/2022
Application FormClick here
Destrict Wise VacancyClick here
Official WebsiteClick here
Join Whatsapp GroupClick here

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 का नोटिफिकेशन कितने पदों के लिए जारी किया गया है?

राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती 2022 के लिए टोटल 1886 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान ब्लॉक रिसर्च पर्सन भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top