Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Pradhanmantri Pension Yojana 2022 प्रधानमंत्री पेंशन योजना का आवेदन करें और ₹3000 प्रति माह पेंशन पाएं

Pradhanmantri Pension Yojana 2022 प्रधानमंत्री पेंशन योजना का आवेदन करें और ₹3000 प्रति माह पेंशन पाएं: प्रधानमंत्री पेंशन योजना 2022 क्या है प्रधानमंत्री पेंशन योजना 2022 का कैसे लाभ उठाएं यहां पर आज आपको प्रधानमंत्री पेंशन योजना 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan (PMSYM) 2022) वर्तमान में चलाई जा रही है जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2019 से कि गई इस योजना की घोषणा बजट 2019-20 में की गई है यह योजना गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारियों के लिए आरंभ की जा रही है श्रमयोगी मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों को 3000 रुपए प्रति माह की पेंशन प्रदान कराई जाएगी नीचे हमने आपको प्रधानमंत्री पेंशन योजना यानी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी उपलब्ध कराई है ​प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना , श्रमयोगी मानधन योजना ,श्रम योगी मानधन योजना Pdf , Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana से संबंधित अन्य सभी जानकारी नीचे दी गई है।

Pradhanmantri Pension Yojana 2022
Pradhanmantri Pension Yojana 2022

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click

Pradhanmantri Pension Yojana 2022

Pradhanmantri Pension Yojana 2022 प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ :-प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए है। इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले , दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर,रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, किसान , मोची, धोबी, पत्थर तोड़ने वाले को शामिल किया गया है।इस योजना का लाभ केवल असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को ही मिलेगा लगभग 42 करोड़ कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा योजना का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जिनका वेतन 15000 रुपए प्रतिमाह या इससे कम होगा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है

Pradhanmantri Pension Yojana 2022 श्रम योगी मानधन योजना का उद्देश्य

PMSYM Yojana का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रो के श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद 3000 रु की पेंशन धनराशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान करना है तथा इस योजना के ज़रिये मिलने वाली धनराशि के द्वारा लाभार्थी बुढ़ापे में अपना जीवन यापन कर सके तथा अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सके | PMSYM Scheme 2022 के ज़रिये श्रमयोगियो को आत्मनिर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना | भारत सरकार सभी गरीबो तथा मजदुर श्रमिकों को अपनी सरकारी योजनाएं के ज़रिये लाभ तथा आर्थिक रूप से मदद करना चाहती है

Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2021 Age Limit

सरकार द्वारा श्रम योगी मानधन योजना 2021 शुरू की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को 100 रुपए प्रतिमाह का योगदान देना होगा फिर कर्मचारी की रिटायरमेंट के बाद केंद्र सरकार द्वारा श्रमयोगी मानधन योजना के तहत कर्मचारियों को 3000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन प्रदान करवाई जाएगी।असंगठित क्षेत्र का कोई कर्मचारी यदि 29 वर्ष की आयु में इस पेंशन योजना में दाखिल होता है तो उसे 60 वर्ष की आयु तक हर माह 100 रुपये का योगदान देना होगा। इससे 60 वर्ष की आयु के बाद उसे हर माह 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी। योजना में असंगठित क्षेत्र का कोई कर्मचारी 18 वर्ष की आयु में प्रवेश करता है तो उसे हर माह 55 रुपये का योगदान देना होगा सरकार हर कर्मचारी के पेंशन खाते में प्रति माह बराबर की राशि का अंशदान करेगी गोयल ने कहा है कि इस योजना से असंगठित क्षेत्र में 10 करोड़ कर्मियों को लाभ होगा।

Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022 Document

1.) आधार कार्ड
2.) सेविंग बैंक खाता
3.) उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
4.) आय 15 हजार रुपए से अधिता नहीं होना चाहिए
6.) पीएफ नहीं कटना चाहिए
7.) ईएसआईसी कटौती धारक नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना Online Registration:- सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन होगा। आवेदक को आधार कार्ड व बैंक की पासबुक लानी होगी। रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक को अंशदान की प्रथम किश्त नकद जमा करानी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद श्रमिक को एक कार्ड जारी किया जाएगा अगर आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारेे में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहतेेे हैं तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं ।

Premium Amount in Shram Yogi Mandhan Yojana 2022

प्रवेश आयु और मासिक योगदान

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

Pradhanmantri Pension Yojana 2022 PradhanMantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022 Eligibility

  • पीएम श्रम योगी मान-धन योजना (PM-SYM) पात्रता / योग्यता
  • उम्मीदवारों को PM Shram Yogi Maan-dhan Yojana का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा:
  • सभी लाभार्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की आय 15,000 रुपये प्रतिमाह से कम होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास संगठित क्षेत्र में EPF / NPS / ESIC की सदस्यता नहीं होना चाहिए
  • आवेदक के पास बचत बैंक खाता (Saving Account) होना चाहिए।
  • उसके पास आधार नं

How to Apply Pradhanmantri Pension Yojana 2022

प्रधानमंत्री पेंशन योजना यानी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 का रजिस्ट्रेशन कैसे करें इस बारे में हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी है इस ट्रक को फॉलो करके आप अपनी जानकारी के आधार पर श्रम योगी मानधन योजना का लाभ ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में इस साइट पर आपको राइट साइड में नीचे की तरफ क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • यहां पर अब आपको सेल्फ इनरोलमेंट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी प्राप्त होने पर कोड डालकर प्रोसेस पर क्लिक करना है।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आप डिक्लेरेशन पर राइट क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है फॉर्म भरने के बाद इसे अच्छे से चेक कर ले कि आपके द्वारा भरे गई सभी जानकारी सही है।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद में अगले पेज में बैंक अकाउंट संबंधित डिटेल भरनी है जिसके बाद में आप सभी टो प्रोसेस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने प्रिंट फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा आपको यह फॉर्म प्रिंट कर लेना है कि इस फॉर्म पर अपना साइन करके स्कैन करना होगा और फिर अपलोड फाइल पर क्लिक करके इसे अपलोड करना है।
  • अपलोड करने के बाद मैं आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा फॉर्म सबमिट होने के बाद में आपको सक्सेस का मैसेज आएगा अब आपका प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है आपको एक कार्ड दिखाई देगा जिसने प्रिंट कर ले।
  • पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए किसान कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी पर भी जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं वहां पर आधार कार्ड खसरा खतौनी की नकल दो पासपोर्ट साइज बैंक की फोटो दो पासपोर्ट साइज फोटो बैंक की पासबुक की जरूरत होगी रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान का किसान पेंशन यूनिट नंबर और पैन कार्ड भी दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click

Pradhanmantri Pension Yojana 2022 RegistrationClick Here
Status CheckClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram/ Whatsapp GroupClick Here

Pradhanmantri Pension Yojana 2022 में कितने रुपए दिए जाते हैं?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 के तहत ₹3000 मासिक पेंशन दी जाती है।

Pradhanmantri Pension Yojana 2022 का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 का रजिस्ट्रेशन करने की संपूर्ण प्रोसेस में डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Leave a Comment

Join