RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025: आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का 6500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का 6500 पदों पर डिटेल और विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म मांगे गए हैं इसके लिए एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आवेदन फार्म 19 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक भरे जाएंगे जिसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन फार्म कर सकेंगे।

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Overview

ParticularsDetails
OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameSenior Teacher (2nd Grade Teacher/ TGT)
Advertisement No.Notified in Notification
Total Vacancies6500
Job LocationRajasthan
Mode of ApplicationOnline
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Important Dates

EventDate
Notification Release Date17 July 2025
Apply Start Date19 August 2025
Apply Last Date17 September 2025
Exam DateNotify Later

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Application Fees

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस की बात करें तो इसके लिए सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹600 आवेदन शुल्क है जबकि अन्य वर्गों के लिए ₹400 आवेदन शुल्क है आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWS₹600/-
SC/ ST/ PwD₹400/-
Mode of PaymentOnline

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Age Limit

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी इसके अलावा सभी आरक्षित वर्गों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, इसके अलावा विशेष रूप से जहां रखेगी इसमें सभी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की अतिरिक्त छूट भी दी गई है।

CategoryMinimum AgeMaximum Age
General18 Years40 Years
OBC/SC/ST18 YearsAs per rules
PwDAs per rulesAs per rules

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Vacancy Details (Subject-Wise)

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का टोटल 6500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें अनुसूचित क्षेत्र के लिए 696 पद है और गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5804 पद है वही टोटल 10 विषयों के लिए यह आवेदन मांगे हैं।

S. No.SubjectNon-Scheduled Area PostsScheduled Area PostsTotal Posts
01Hindi1005471052
02English11501551305
03Sanskrit84298940
04Mathematics11842011385
05Science11601951355
06Social Science4010401
07Urdu48048
08Punjabi11011
09Sindhi02002
10Gujarati01001
11Yoga02002
Total58046966500

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Education Qualification

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में स्नातक और बीएड की डिग्री होनी चाहिए।

Post NameQualification
Senior Teacher (2nd Grade Teacher/ TGT)Graduate + B.Ed

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Selection Process

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा इसके बाद में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

StageDetails
Written ExaminationSubject-wise exam conducted by RPSC
Document VerificationVerification of eligibility documents
Medical ExaminationAs per government norms

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Exam Pattern

Paper I (Common for All Candidates)

Subject NameNumber of QuestionsTotal Marks
Geographical, Historical, Cultural, and General Knowledge of Rajasthan4080
Current Affairs of Rajasthan1020
General Knowledge of the World and India3060
Educational Psychology2040
Total100200

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम के अंदर सभी अभ्यर्थियों का पेपर एक जैसा होगा जो की प्रथम पेपर होगा यह पेपर ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाया जाएगा सभी वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे प्रथम पेपर में कुल 100% पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा इसमें नेगेटिव मार्किंग एक टी आई भाग रखी गई है और परीक्षा में 2 घंटे का समय मिलेगा।

Paper II (Subject-Specific)

Subject NameNumber of QuestionsTotal Marks
Knowledge of Secondary and Senior Secondary Standard about the relevant subject matter90180
Knowledge of Graduation Standard about the relevant subject matter4080
Teaching Methods of the relevant subject2040
Total150300

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर के अंदर दूसरा सब्जेक्ट की अपने सब्जेक्ट के अनुसार होगा यह भी ऑफलाइन मोड में होगा इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग एक दिया रखी गई है यहां पर परीक्षा का समय 2 घंटा 30 मिनट का रखेगा अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर में काम से कम 40% अंक लाना आवश्यक है और एससी एसटी को 5 प्रतिशत की आंत की छूट दी गई है।

How to Apply RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप हमने यहां पर बात रखी है।

  • आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आरपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके पश्चात आपको होम पेज के ऊपर न्यूज एंड इवेंट वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है अब आपके सामने आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर नोटिफिकेशन 2025 दिखाई देगा यह डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपको आधिकारिक वेबसाइट में दी गई सभी जानकारी अच्छे से देख लेनी है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए एसएसओ पोर्टल पर जाना है जहां पर लॉगिन कर लेना है और रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाना है।
  • अब आपके सामने आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक की भर्ती 2025 के लिए अप्लाई नाउ लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको एक बार क्लिक कर देना है।
  • अब आपके यहां पर आवेदन फार्म के अंदर मांगी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी है अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर अपलोड कर देने हैं।
  • इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से क्रांतिकारी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है सभी जानकारी कंप्लीट करने के पश्चात आवेदन फार्म फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है और आवेदन का सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है।

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Important Links

DescriptionLink
RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 NotificationDownload
RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Apply OnlineClick Here
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

Leave a Comment